क्रमांक / मंडी/ निर्माण / 2025 - 26 / 3607
//केन्टीन संचालन एवं संधारण हेतु किराये पर आवंटन एवं कृषकों को 5/- रूपये प्रतिथाली में भोजन उपलब्ध कराने हेतु तृतीय निविदा आमंत्रण सूचना //
एतद् द्वारा सर्वसंबधितों, व्यक्तियों / संस्थाओं से कृषि उपज मंडी समिति इंदौर के अन्तर्गत लक्ष्मीबाई नगर मुख्यमंडी प्रांगण एवं संयोगितागंज उपमंडी प्रांगण में स्थित केन्टीन को, वरिष्ठालय से जारी परिपत्रानुसार तीन वर्ष की अवधि के लिए किराये पर संचालन एवं संधारण हेतु ई-निविदा प्रणाली के अंतर्गत ऑनलाईन निविदाएं दिनांक 19.01.2026 को सायं 06:00 बजे तक आमंत्रित की जाती है। जिसका विस्तृत विवरण के म.प्र.शासन ई-निविदा के पोर्टल http://www.mptenders.gov.in पर प्राप्त होगा एवं उक्त निविदा से संबंधित समस्त जानकारी मंडी बोर्ड के पोर्टल www.mpmandiboard.gov.in पर भी अवलोकनीय होगी ।
Download | PDF
