मुख्यमंत्री हम्माल एवं तुलावटी वृद्धावस्था सहायता योजना 2015
म. प्र. , किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा म. प्र. राजपत्र (असाधारण )में प्रकाशित अधिसूचना क्र. डी -15 -8 /2013 /14-3 दिनांक 7 अप्रैल 2016 द्वारा प्रदेश की कृषि उपज मण्डी समितयों में कार्यरत अनुज्ञाप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटीयों के सहायतार्थ " मुख्यमंत्री कृषि उपज मण्डी हम्माल एवं तुलावटी वृद्धावस्था सहायता योजना- 2015" दिनांक 07 /04 /2016 से प्रभावशाली ली गई है |
मुख्यमंत्री हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजनायें 2008
संसोधित योजना वर्ष 2014
मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड का आदेश क्रमांक /बी -6 /नियमन /सहायता योजना /3674 दिनांक /27 /09 /2008 द्वारा कृषि उपज मण्डी समितयों में कार्यरत अनुज्ञाप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी के लिए मुख्यमंत्री मण्डी हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजना 2008 दिनांक 13 /09 /2008 से प्रभावशाली ली गई है |
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2006
संसोधित योजना वर्ष 2013
मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत दीनदयाल अन्त्योदय मिशन प्रदेश के निःशक्त, निर्धन और कमजोर परिवारो की सहायता के लिये आम लोगो की भावना और उनकी भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुये स्थापना की गई थी। इसके अंतर्गत निराश्रित, निर्धन कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना तैयार कर वर्ष 2006 मे मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह याेजना को नाम से प्रारम्भ की गई।
मुख्यमंत्री निकाह योजना 2012
संसोधित योजना वर्ष 2013
मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत दीनदयाल अन्त्योदय मिशन प्रदेश के निःशक्त, निर्धन और कमजोर परिवारो की सहायता के लिये आम लोगो की भावना और उनकीभागीदारी को दृष्टिगत रखते हुये स्थापना की गई थी। इसके अंतर्गत निराश्रित, निर्धन मुस्लिम कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना तैयार कर वर्ष 2012 मे मुख्यमंत्री निकाह विवाह याेजना को नाम से प्रारम्भ की गई।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2006
योजना अन्तर्गत किये गए संसोधन