सिटीजन चार्टर

सम्पन्न किसान समृद्व प्रदेश की अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के किसानों को शोषण से सुरक्षा प्रदान करने तथा उसकी उपज का उचित दाम सुनिश्चित कराने के लिये बेहतर विनियमन प्रक्रियाओं तथा चुस्त विपणन सुविधाओं के विकास तथा सशक्त विपणन हेतु मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड निम्नानुसार संकल्प करता है :-

  • कृषि उपज मण्डी समितियों के संचालन में कृषकों तथा व्यापारियों की प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित है।
  • प्रत्येक कृषि उपज मण्डी प्रागंण में व्यापार के लिये एवं किसानों को उपयोग हेतु न्यूनतम आधारभूत सुविधायें की जायेगी।
  • कृषकों को अपने उत्पाद के उचित दाम अविलम्ब एवं सरलता से प्राप्त हो सके, इस हेतु मण्डी प्रांगण व्यवस्थाओं को चुस्त, संवेदनशील एवं पारदर्शी बनाया जायेगा।
  • कृषि उपज तथा प्रसंस्कृत उत्पादों की आवक तथा बाजार भावों की जानकारी सहजता से उपलब्ध कराने की दृष्टि से सूचना प्रणाली का विकास किया जायेगा।
  • कृषि उपज मण्डियों में कार्यप्रणाली में कमियों को दूर करने हेतु कारगर प्रणाली विकसित की जायेगी |
  • ई-गवर्नेन्स के माध्यम से अपने आवेदन, शिकायतें मण्डी बोर्ड के ई-मेल अथवा पर भेज सकते हैं।
अभिगम्यता विकल्प चयन
अभिगम्यता
डायरी / कैलेंडर 2023
शासकीय कैलेंडर