क्रमांक/त.सं.क्र.1भो./स्टो.शा./वाहन/निविदा/2025-26 / 808
// निविदा आमंत्रण सूचना //
एतद् द्वारा सर्वसंबंधित ट्रेवल्स एजेन्सियों को सूचित किया जाता है कि कार्यपालन यंत्री को कार्यालयीन कार्य एवं संभाग के अंतर्गत मंडियों के निर्माण कार्यों के निरीक्षण हेतु 01 नग बोलेरो या समकक्ष वाहन ( सिस्टम निविदा क्रमांक 2025_MPSAM_450048_1) एवं संभाग अंतर्गत 05 उपसंभागों में पदस्थ सहायक यंत्रियों को उनके उपसंभाग में निर्माण कार्यों समकक्ष वाहन (सिस्टम निविदा क्रमांक के निरीक्षण हेतु 05 नग बोलेरो या 2025_MPSAM_450049_1) किराये पर लिए जाने हेतु ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की जाती है । म०प्र० शासन के ई - निविदा पोर्टल https://mptenders.gov.in पर अद्यतन एवं दर्शाये गये समय पर निविदा ऑनलाइन प्राप्त की जाएगी। निविदा से संबंधित जानकारी मंडी बोर्ड की वेबसाईट www.mpmandiboard.gov.in पर अवलोकनीय होगी।
नोट :- आवश्यक होने पर निविदा सूचना से संबंधित किसी भी प्रकार की संशोधन सूचना अथवा जानकारी केवल उपरोक्तानुसार पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी ।
Download | PDF
Download | PDF