क./ मंडी/निर्माण/24-25/330
कृषि उपज मण्डी समिति जीरापुर 'D' श्रेणी " मंडी द्वारा ई-टेण्डरिंग के माध्यम से स्वयं के व्यय पर बिल्ट ऑपरेट एण्ड ट्रांसफर (बी०ओ०टी०) के तहत संरचना की स्थापना एवं संचालन हेतु वार्षिक प्रीमियम के आधार पर निविदा सिस्टम क्रमांक 2024_MPSAM_390373_1 के अन्तर्गत ऑन लाईन निविदायें दिनांक 26.12.2024 को 11:30 बजे से दिनांक 17.01.2025 को शाम 5:30 बजे तक आमंत्रित की जाती है । निविदा प्रपत्र एवं अन्य जानकारी निविदाकारों को म.प्र. शासन के ई - निविदा के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर प्राप्त होगी एवं उक्त निविदा से संबंधित समस्त जानकारी मंडी बोर्ड के पोर्टल www. mpmandiboard. gov. in पर भी अवलोकनीय होगी ।
नोटः- आवश्यक होने पर उपरोक्त निविदा सूचना से संबंधित किसी भी प्रकार की संशोधन सूचना अथवा अन्य जानकारी केवल उपरोक्तानुसार पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी ।
Download | PDF